Homeदेशभक्ति गीतnanha munna rahi hu नन्हा मुन्ना राही हूं

nanha munna rahi hu नन्हा मुन्ना राही हूं

-

nanha munna rahi hu

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं,

बोलो मेरे संग, जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द।

जय हिन्द, जय हिन्द

रस्ते पे चलूंगा न डर-डर के, चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के,

मंजिल से पहले न लूंगा कहीं दम, आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,

दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम।

नन्हा मुन्ना राही हूं

 

धूप में पसीना मैं बहाऊंगा जहां, हरे-भरे खेत लहराएगें वहां,

धरती पे फाके न पाएगें जन्म, आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,

दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम।

नन्हा मुन्ना राही हूं

 

नया है जमाना मेरी नई है डगर, देश को बनाऊंगा मशीनों का नगर,

भारत किसी से रहेगा नही कम, आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,

दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम।

नन्हा मुन्ना राही हूं

 

बड़ा हो के देश का सहारा बनूंगा, दुनिया की आंखों का तारा बनूंगा,ं

रखूंगा ऊंचा तिरंगा परचम, आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,

दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम।

नन्हा मुन्ना राही हूं

 

शांति की नगरी है मेरा ये वतन, सबको सिखाऊंगा मैं प्यार का चलन,

दुनिया में गिरने न दूंगा कहीं बम, आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम,

दाहिने बाएं दाहिने बाएं, थम।

नन्हा मुन्ना राही हूं 

*************************************

nanha munna rahi hu Lyrics

nanha munna rahi hu Song PDF

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here