Sharad Poonam Ki raat chandani
शरद पूनम की रात चांदणी
शरद पूनम की या रात चांदणी ने झरमर खेलण जाती
हां झरमर खेलत मिली गया सजना तो
बात करूंगा शर्माती सांवरिया
मैं तेरे संग राजी
हां सब सखियो का पियूं रे परदेसी ने लिख लिख भेजूंगा पाती
हां कान कुंवर म्हारा घट में बिराजे तो
बात करूंगा शर्माती सांवरिया
मैं तेरे संग राजी
हां सब सखियो का पियूं मन मादि ने मैं बण जाऊं पिया मनमौजी
हां उकलती भट्टी को हुं हरि रस पीती तो
छती रहती दिन राती सांवरिया
मैं तेरे संग राजी
हां इणी रे काया रो हुं दिवलो संजोवती ने तन मन कर लूंवा बाती
हां हरे राम रस को हुं तेल बणाती तो
जलतो रहतो दिन राती सांवरिया
मैं तेरे संग राजी
सासरीये नी जाती पियर नहीं जाती म्हने गुरु तो मिल्या रैदासी
हां कहती मीरा बाई सुणो भाई साधु तो
अमरलोक की हूं में दासीसांवरिया
मैं तेरे संग राजी, मै तेरे संग मे राजी रे गोविन्दा हां
में तेरे संग में राजी
*******************
Sharad Poonam Ki raat chandani Lyrics In Hindi
Meerabai Bhajan PDF Download