Homeमाता भजनAaye Navrate Mata ke | आए नवराते माता के

Aaye Navrate Mata ke | आए नवराते माता के

-

 Aaye Navrate Mata ke

आए नवरा़ते माता के, आए नवराते माता के

श्लोक – चैत महीना और अश्विन मे, आते माँ के नवराते,

मुँह माँगा वर उनको मिलता, जो दर पर चल कर आते।।

 

आए नवरा़ते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

जय हो नवराते माता के, मै पूजू हर बार नवराते माता के

 

पहले नवराते चैत री बीज के , माँ की ज्योत जगाओ,

दूजे नवराते मैया को, प्यार के साथ मनाओ,

नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

 

फिर तीजे नवरात मात की, पूजा करते रहना,

जय माता दी जय माता की, स्वास स्वास है कहना,

नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

 

चैथा नौवराता फलदायक, वेदों ने गुण गाया,

पंचम नवराते में पांडव, माँ का भवन बनाया,

नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

 

षष्ठी की नवरात में ध्यानु, माँ का दर्शन पाया,

लाज भगत की रख ली माँ ने, अकबर का मान घटाया,

नवरात्रे माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवरात्रे माता के

 

सप्तमी के दिन सात देवियां, भक्तो को वर देती,

रिद्धी सिद्धी के खोल भंडारे, भक्तो के घर भरती,

नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

 

अष्टमी का दिन है प्यारा, कन्या पूजन कर लो,

माँ गौरी का दर्शन करके, खाली झोली भर लो,

नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

 

और नवमी के दिन में भक्तो, माँ के दर्शन पाओ,

शीश झुका मैया के दर पे, जय माता दी गाओ,

नवराते माता के, आए नवराते माता के, आए नवराते माता के

आते है हर साल नवराते माता के, आए नवराते माता के

मै पूजू हर बार नवराते माता के….

************************************

Aaye Navrate Mata ke Lyrics

Aaye Navrate Mata ke Lyrics PDF

 


krishna bhajan

Kabir Bhajan

Mata Bhajan

Meera Bhajan

Gorakshnath bhajan

Aarti

Ramdevji Bhajan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here