Kabir Paheli Bhajan, Kabir ke bhajan
आओ तो सही रे मेरा भाई
आओ तो सही रे मेरा भाई गगन बीच आओ तो सही रे मेरा भाई
हां आओ तो सही रे मेरा भाई ब्रह्मांड बीच
आओ तो सही रे मेरा भाई
हां पेला पेला हम जनम्या ने पीछे बड़ा मेरा भाई मेरे रामा
ए धाम धूम से बापू जनम्या
पीछे जन्मी रे मेरी माई गगन बिचे आओ तो सही रे मेरा भाई
आओ तो सही रे मेरा भाई ब्रह्मांड बीच
आओ तो सही रे मेरा भाई
हां पेला पेला छाछ बिलोई ने पाछे गौवा दुआई मेरे रामा
ए बच्चा वणिरा पेट मैं ने माखण हाट बजार
गगन बिचे आओ तो सही रे मेरा भाई
आओ तो सही रे मेरा भाई ब्रह्मांड बीच
आओ तो सही रे मेरा भाई
हां किडी चाली सासरे ने नो मण सुरमो सार सुहागण
ए हाथी घोड़ा लिया बगलमें ऊंट लपेटा रे जाए
गगन बिचे आओ तो सही रे मेरा भाई
आओ तो सही रे मेरा भाई ब्रह्मांड बीच
आओ तो सही रे मेरा भाई
हां इंडा था जद बोलिया रे बचवा नी बोल्या जाए मेरे रामा
ए कहे कबीर सुनो भाई साधो इणा पंडित के गम नाही
गगन बिचे आओ तो सही रे मेरा भाई
आओ तो सही रे मेरा भाई ब्रह्मांड बीच
आओ तो सही रे मेरा भाई
**************
Kabir ke bhajan Lyrics