Homeमाता भजनChalo Bulawa Aaya Hai | चलो बुलावा आया है

Chalo Bulawa Aaya Hai | चलो बुलावा आया है

-

Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

 

 

 दोहा – माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं

माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।

 

चलो बुलावा आया है, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

हो ऊँचे पर्वत पे रानी माँ, ने दरबार लगाया है ।।

 

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का

रस्ता देख रही है माता, अपनी आंख के तारों का

मस्त हवाओं का एक झोका, यह संदेशा लाया है ।।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…

 

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को

चलते जाओ तुम मत देखो, अपने पाॅंव के छालों को

जिसने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है ।।

चलों बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…

 

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं

वो रोते रोते आते है, हँसते हँसते जाते हैं

मैं भी मांग के देखूं , जिसने जो माँगा वो पाया है ।।

चलों बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…

 

मैं भी तो एक माँ हूं माता, माँ ही माँ को पहचाने

बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई क्या जाने

उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है ।।

चलों बुलावा आया है, माता ने बुलाया है…

 

चलों बुलावा आया है, माता ने बुलाया है

प्रेम से बोलो, जय माता दी ओ सारे बोलो, जय माता दी

वैष्णो रानी, जय माता दी, अम्बे कल्याणी, जय माता दी

माँ भोली भाली, जय माता दी, माँ शेरों वाली, जय माता दी

झोली भर देती, जय माता दी, संकट हर लेती, जय माता दी

ओ जय माता दी, जय माता दी ।।

 

चलो बुलावा आया है, चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है 

हो ऊँचे पर्वत पे रानी माँ, ने दरबार लगाया है ।।

**********************************************************

chalo bulawa aaya hai Lyrics

********************************

mata ne bulaya hai PDF download

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है  - Chhalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne  Bulaya Hai

 

 

 


krishna bhajan

Kabir Bhajan

Mata Bhajan

Meera Bhajan

Gorakshnath bhajan

Aarti

Ramdevji Bhajan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here