chal chala chal o bhakta chal chala chal
चल चला चल ओ भगता चल चला चल
श्लोक – छू ले जो माँ की चैखट को हां.. तो जर्रा भी सितारा हो जाए
जहाँ जिक्र हो माँ का मंगल हो हां.. जन्नत का नजारा हो जाए
मैया के दर पे हर शक्ति आकर के शीश झुकाती है
सारी दुनिया माँ के दर पे कष्टों से मुक्ति पाती है ।।
रख के मन में विश्वास, नाम मैया का ले ले तेरे काम आएगें राम
टूटे ना आस, चल चला चल ओ भगता चल चला चल
युग युग से माँ शेरावाली तार रही है दूनिया को
जाओ अपनी बिगड़ी बना लो सवार रही है दुनिया को
माँ का बन जा तू दास, माँ का बन जा तू दास
नाम मैया का ले ले तेरे काम आएगें राम
टूटे ना आस, चल चला चल ओ भगता चल चला चल
तन मन कर दे माँ को अर्पण मैल दिलो के धोती माँ
भर देती है घर खुशियो से जिसपे खुश होती है माँ
रहने दे ना उदास, रहने दे ना उदास
नाम मैया का ले ले तेरे काम आएगें राम
टूटे ना आस, चल चला चल ओ भगता चल चला चल
जिसके घर में सच्चें मन से माँ का पूजन होता है
वो घर घर ना समझो भैया वो एक मंदिर होता है
रहता हर दम उल्लास, रहता हर दम उल्लास
नाम मैया का ले ले तेरे काम आएगें राम
टूटे ना आस, चल चला चल ओ भगता चल चला चल
जय माता की कहता चल ‘लख्खा’,खुल जाए किस्मत तेरी भी
जैसे सुनती भक्तों की, वैसी सुनेगी तेरी भी
फिर तू ना हो निराश, फिर तू ना हो निराश
नाम मैया का ले ले तेरे काम आएगें राम
टूटे ना आस, चल चला चल ओ भगता चल चला चल
*********************
Chal Chala Chal o bhakta
Chal Chala Chal o bhakta Chal Chala Chal PDF Download