Magan ho gayi meera
मगन हो गई वो मीरा
मगन हो गई वो मीरा राम गुण गई ने
आनंद हो गई वो मीरा श्याम गुण गई ने
राम गुण गई ने हरि का भजन गई ने
मगन हो गई वो मीरा राम गुण गई ने
राणो चाले हाथी घोड़ा पालकी लगई ने
मीरा चाले पैदल-पैदल किड़ी को बचई ने
मगन हो गई हो गई वो मीरा राम गुण गई ने
राणो जीमें लड्डू पेड़ा बर्फी मंगई ने
मीरा जीमें बासी टुकड़ा भोग लगई ने
मगन हो गई हो गई वो मीरा राम गुण गई ने
राणो लेटे डोलिया पलंग पे गादी बिछई ने
मीरा लेटे टूटी खाटली टाट बिछई ने
मगन हो गई हो गई वो मीरा राम गुण गई ने
बाई मीरा ने सतगुरु मिल गया मिलग्या रैदास है
मगन हो गई वो मीरा राम गुण गई ने
*********************
Magan ho gayi meera Lyrics
Meerabai Bhajan PDF