Meera Bairagan Ho Gayi
मीरा बेरागन हो गई रे राम का भजना से
राम का भजना से रे मोहन श्याम का भजना से
मीरा बेरागन हो गई रे राम का भजना से
हां बाई मीरा ने तजी दिया रे भई राज पाठ परिवार ने
राम नाम का भजन करें वो सब करें आठो पहर रे
मीरा बेरागन हो गई रे राम का भजना से
हां जोगी के संग में जोगन बन गई साधु के संग में सदा रहे
हरे साधु संत का संग नहीं छोड़े, करलिया भगवा वेश रेे
मीरा बेरागन हो गई रे राम का भजना से
हां श्याम मंदर में मीरा नाचे गावे मंगला चार रे
पगे घुंघरा बांध लिया है हाथ ली करताल रेे
मीरा बेरागन हो गई रे राम का भजना से
हां बाई मीरा ने सतगुरू मिल गया मिलग्या रईदास है
हरे गावे बजावे सुणे सामले जीनका बेकुंठ वास रे
मीरा बेरागन हो गई रे श्याम का भजना से
****************************
Meera Bairagan Ho Gayi Re Lyrics
Meera Bhajan PDF