Homeश्री कृष्णMera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai

Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai

-

mera aapki kripa se

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

 

पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है

बिन मांगे है कन्हैया, हर चीज मिल रही है

अब क्या बताऊ मोहन आराम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया, मैरा नाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

 

मैरी जिन्दगी मे तुम हो, किस बात की कमी है

मुझे और अब किसी की परवाह भी नही है

तेरी बदोलतों से सब काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया, मैरा नाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

 

दूनिया में होंगे लाखों, तेरे जैसा कौन होगा

तुझ जैसा बंदा परवर, भला ऐसा कौन होगा

थामा है तेरा दामन, आराम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया, मैरा नाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

 

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

**************************************

भैया कृष्णदास

******************************************

mera aapki kripa se lyrics 

Download PDF file

 
***********************************************************************************
 

mera aapki kripa se lyrics

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है

 

 
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
 
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है
हैरान है जमाना, मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है
 
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है
 
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं
 
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा
मेरी जिन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है
 
तूफान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है
 
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
*****************************
विनोद अग्रवाल
****************************

mera aapki kripa se sab kaam ho raha hai

mera aapki kripa se sab kaam ho raha PDF download here

 



 


krishna bhajan

Kabir Bhajan

Mata Bhajan

Meera Bhajan

Gorakshnath bhajan

Aarti

Ramdevji Bhajan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here