Homeमाता भजनMeri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna मेरी अखियों के सामने ही

Meri Akhiyon Ke Samne Hi Rehna मेरी अखियों के सामने ही

-

Meri Akhiyon Ke Samne

मेरी अखियों के सामने ही रहना

 

 मेरी अखियों के सामने ही रहना

माँ शेरों वाली जगदम्बे 

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे  ।।

 

हम तो चाकर मैया तेरे दरबार के

भूखे हैं हम तो मैया बस तेरे प्यार के

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

 

विनती हमारी भी अब करो मंजूर माँ

चरणों से हमको कभी करना ना दूर माँ

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

 

मुझे जान के अपना ही बालक सब भूल तू मेरी भूला देना

ओ शेरों वाली जगदम्बे आँचल में मुझे छिपा लेना

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

 

तुम हो शिव जी की शक्ति मैया शेरों वाली

तुम हो दुर्गा हो अम्बे मैया तुम हो काली

बन के अमृत की धार सदा बहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

 

तेरे बालक को कभी माँ सबर आये

जहाँ देखूं में तू ही तू नजर आये

मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

 

देदो शर्मा को भक्ति का दान मैया जी

लक्खा गाता रहे तेरा गुणगान मैया जी

है भजन तेरा भक्तो का गहना, ओ शेरों वाली जगदम्बे

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

 

मेरी अखियों के सामने ही रहना, माँ शेरों वाली जगदम्बे ।। 

***********************************************************************

Meri Akhiyo ki samne hi rehna maa Sherowali

 

 

Meri akhiyon ke samne hi rehna pdf download

 

मेरी अखियों के सामने ही रहना - Meri Ankhiyon Ke Samne Hi Rehna Lyrics

 


krishna bhajan

Kabir Bhajan

Mata Bhajan

Meera Bhajan

Gorakshnath bhajan

Aarti

Ramdevji Bhajan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here