Homeमाता भजनab meri bhi suno hey maat bhawani अब मेरी भी सुनो

ab meri bhi suno hey maat bhawani अब मेरी भी सुनो

-

ab meri bhi suno Lyrics

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी

 

 ब्रह्माजी को आन छुड़ाया, मधु के टब के बल से
मोहन रूप धर शिव को बचाया, भसमासुर के छल से
सब देवों पर हुई सहायी माॅं दुष्टों के दल से
और भक्तों की है प्यास बुझाई, चरण गंगा के जल से ।।

 

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी

 मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी

 

सिंह सवारी करने वाली, तेरी शान निराली है

तू है शारदा, तू ही लक्ष्मी, तू ही तो महाकाली है

शुंभ-निशुम्भ पापी तूने संघारे, महिषासुर के जैसे तुमने ही मारे

भक्तांे के सारे संकट तुमने ही तारे, मै भी हूँ आया मैया तेरे द्वारे 

तेरा यश है उज्वल निर्मल, ज्यू गंगा का पानी

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी 

मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी अब मेरी भी सुनो ।।

 

ब्रह्मा विष्णु शंकर ने भी आदी शक्ति को माना है

जय जगदम्बे जय जगदम्बे वेद पुराण बखाना है

शक्ति से ही सेवा होती, शक्ति से ही मान है

हाॅं शक्ति से ही विजयी, होता हर इंसान है

शक्ति से ही भक्ति होती, भक्ति मे कल्याण माँ 

दे दो मुझे भी भक्ति, गाऊं गुणगान माँ

कैसे मै गुणगान करूँ माँ, मै तो हूँ अज्ञानी

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी

मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी, अब मेरी भी सुनो ।।

 

कण कण मे है देखी सबने कैसे ज्योत समायी है

भीड़ पड़े जब भक्तांे पे, माँ दोड़ी दोड़ी आई है

मेरी पुकार सुन लो, दर्श दिखा दो

कर दो दया की दृष्टि, गले से लगा लो

भक्तों का मैया तुमने भाग सवारा

आया शरण मे भक्त एक दुखियारा

कर दे भक्त पे ओ मैया मेहरबानी अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी

मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी अब मेरी भी सुनो

*****************************************************

 

meri bhi suno hey maat bhawani

 

 

Ab Meri Bhi Suno He Maat Bhawani PDF Download

अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी - Ab Meri Bhi Suno He Maat Bhawani Lyrics

 

 

#lakhabhajan

 

 

Maa vaishno devi bhajan lyrics
 

 


krishna bhajan

Kabir Bhajan

Mata Bhajan

Meera Bhajan

Gorakshnath bhajan

Aarti

Ramdevji Bhajan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here