tere darbar mai maiya

Aaungi Aaungi Mai Agle Baras Fir Aaungi Lyrics

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी

 

माता ओ माता, पहाड़ो वाली माता ।

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी

लाऊंगी लाऊंगी तेरी, लाल चुनरियाँ लाऊंगी ।।

 

तेरी महिमा सुनते है, तेरी महिमा गाते है

आँख में आंसू लाते है, मोती लेकर जाते है ।।

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी

लाऊंगी लाऊंगी तेरी, लाल चुनरियाँ लाऊंगी ।।

 

पर्वत पे है डेरा, ऊँचा मंदिर तेरा

तेरी शरण में आके, जागा जीवन मेरा

जय शेरावाली दी, जय मेहरवाली दी

जय मातारानी दी ।।

माता ओ माता, पहाड़ो वाली माता ।।

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी

लाऊंगी लाऊंगी तेरी, लाल चुनरियाँ लाऊंगी ।।

 

मन में है तेरी भक्ति, हम जाने तेरी शक्ति

दुःख क्या है दुःख छाया, भी हमको छू नहीं सकती ।।

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी

लाऊंगी लाऊंगी तेरी, लाल चुनरियाँ लाऊंगी ।।

 

जितनी शक्तिशाली, उतनी ही तू भोली

बिन मांगे ही तूने, भर दी मेरी झोली

जय शेरावाली दी, जय मेहरवाली दी

जय मातारानी दी ।।

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी

लाऊंगी लाऊंगी तेरी, लाल चुनरियाँ लाऊंगी ।।

*********************************************

Mata o mata pahado wali Mata Bhajan

आउंगी आउंगी मैं अगले, बरस फिर आउंगी - Aaungi Aungi Me Agle Baras Fir Aaungi Lyrics

Aaungi Aaungi Mai Agle Baras Fir Aaungi PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *