aa maa aa tujhe dil ne pukara
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ
शेरांवाली, मेहरांवाली, जोतांवाली माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा
प्रेम से बोलो, जय माता दी, सारे बोलो, जय माता दी
मिल के बोलो, जय माता दी, फिर से बोलो, जय माता दी ।।
मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझको दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे
मैंने मन से तेरी पूजा की है सांझ सवेरे
मुझ को दर्शन दे के मैया, भाग जगा दे मेरे
मैया मैया बोले मेरा, मन एक तारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा..
तूने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले
तुने ही पाला है मुझको, तू ही मुझे संभाले
तूने ही मेरे जीवन मे, पल पल किये उजाले
चरणों मे तेरे मैंने, तन मन वारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा…
मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे
मान ले मेरी विनती मैया, एक झलक दिखला दे
रूप की शीतल किरणों से नयनो के द्वार सजा दे
नो को रूप तेरा लगता है प्यारा माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा…
जय माता दी, जय माता दी, कष्ट निवारे, शेरों वाली
पार लगादे, शेरों वाली, है दुःख हरनी, शेरों वाली
बिगड़ी बना दे, शेरों वाली ।
प्रेम से बोलो, जय माता दी, सारे बोलो, जय माता दी ।
जोर से बोलो, जय माता दी ।
*******************************************
sonu nigam aa maa aa tujhe dil ne pukara
aa ma aa tujhe dil ne pukara lyrics PDF Download
If You Like this Blog and blog content so please Support us.
Please share all bhajan Lyrics to your friends and family.