Homeमाता भजनTune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics |तूने मुझे बुलाया

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics |तूने मुझे बुलाया

-

 Tune Mujhe Bulaya

 

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए

 

साॅंची जोतो वाली माता, तेरी जय जयकार

 

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए

ओ जोतो वालिये, पहाड़ा वालिए , ओ मेहरा वालिए

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए ।।

 

सारा जग है एक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा

ऊंचे पर्वत लंबा रस्ता ऊंचे पर्वत लंबा रस्ता

पर मैं रह ना पाया शेरावालिए

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए मैं आया मैं आया शेरावालिए ।।

 

सुने मन में जल गई बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी

मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझसे मांगू

बिन मांगे सब पाया शेरावालिए

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए ।।

 

कौन है राजा कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी

तूने सब को दर्शन देकर, तूने सब को दर्शन देकर

अपने गले लगाया शेरावालिए

मैं आया मैं आया शेरावालिए, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए ।।

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए

ओ जोतो वालिये, पहाड़ा वालिए , ओ मेहरा वालिए

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया मैं आया शेरावालिए ।।

 

प्रेम से बोलो, जय माता दी … सारे बोलो, जय माता दी …

आते बोलो, जय माता दी ….जाते बोलो, जय माता दी…

ओ सारे बोलो, जय माता दी …ओ पार उतारे, जय माता दी…..

हे महिमा भोली, जय माता दी…..भर देती झोली, जय माता दी …….

वह जोड़े दर्पण, जय माता दी …..मां दे दे दर्शन, जय माता दी……

****************************************************

Tune Mujhe Bulaya Bhajan 

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए - Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics
 
#Matabhajan
 
 

If you like this blog and its content so please support us.

Share Now.


krishna bhajan

Kabir Bhajan

Mata Bhajan

Meera Bhajan

Gorakshnath bhajan

Aarti

Ramdevji Bhajan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here