Homeमाता भजनTere Sadke Tu Bhej De Bulawa Lyrics | तेरे सदके तू भेज...

Tere Sadke Tu Bhej De Bulawa Lyrics | तेरे सदके तू भेज दे

-

Anuradha paudwal tere sadke tu bhej de bulawa

तेरे सदके तू भेज दे बुलावा

 

जय माता दी, जय माता दी, सारे बोलो जय माता दी ।

तेरे सदके तू भेज दे बुलावा

दोनों हाथ जोड़  के मैं आऊं शेरा वालिये

दोनों हाथ जोड़  के मैं आऊं शेरा वालिये।।

शैरा वाली, मेहरावाली, जोतावाली, लाटावाली…

 

मांगू और क्या मैं इस के इलावा

छोड़ के ना दर तेरा जाऊं शेरा वालिये ।।

शैरा वाली, मेहरावाली, जोतावाली, लाटावाली…

 

धरती क्या आकाश है क्या सब तेरे इशारों से चलते हैं

चाँद सितारों के दीपक भी तेरे नूर से ही चलते हैं

हम बन्दों की हस्ती क्या है, तेरी दया पर ही पलते हैं

शैरा वाली, मेहरावाली, जोतावाली, लाटावाली…

 

तेरे सदके तू भेज दे बुलावा

दोनों हाथ जोड़  के मैं आऊं शेरा वालिये

दोनों हाथ जोड़  के मैं आऊं शेरा वालिये ।।

शैरा वाली, मेहरावाली, जोतावाली, लाटावाली…

 

रोता आये, हस्ता जाए, तेरे दर की रीत यही है

नित नित तेरे दर्शन करना, हम भक्तो की प्रीत यही है

जिस को चाहे उसको बुलाये, मैया तेरी रीत यही है ।।

शैरा वाली, मेहरावाली, जोतावाली, लाटावाली…

 

तेरे सदके तू भेज दे बुलावा

दोनों हाथ जोड़  के मैं आऊं शेरा वालिये

दोनों हाथ जोड़  के मैं आऊं शेरा वालिये।।

शैरा वाली, मेहरावाली, जोतावाली, लाटावाली…

*************************************************

Sherawali jotawali

 

Song Details :

Devi Bhajan: TERE SADKE TU BHEJ DE BULAWA
Album Name: MAMTA KA MANDIR VOL.1
Singer: ANURADHA PAUDWAL
Music Director : AADESH SHRIVASTAVA
Music Label:T-Series
Maa Vaishno Devi bhajan Lyrics in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here