Barisho Ki Cham cham Me Tere Dar Pe Aaye Hai Lyrics
बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं
बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं, बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं
मेहरा वाली मेहरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे, मेहरा वाली मेहरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे ।।
बिजली कड़क रही है है थम थम के आये हैं, बिजली कड़क रही है है थम थम के आये हैं
मेहरा वाली मेहरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे, मेहरा वाली मेहरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे ।।
कोई बूढ़ ी माँ के संग आया कोई तनहा हुआ तैयार, कोई आया भक्तों की टोली में कोई पूरा परिवार
सबकी आँखें देख रही कब पहुंचे तेरे द्वार, छोटे छोटे बच्चो को संग लेके आये हैं
बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं, मेहरा वाली मेहरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे ।।
काली घन घोर घटाओं से जम जम कर बरसे पानी, आगे बढ़ते ही जाना है भक्तों ने यही है ठनी
सबकी आस यही है कि मिल जाये तेरा प्यार, भीगी भीगी पलकों पे तेरे सपने सजाये हैं
बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं, मेहरा वाली महरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे ।।
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे रहते हैं लगे मेले, मीठा फल वो ही पाते हैं जो तकलीफें झेलें
दुःख पाकर ही सुख मिलता है भक्ति का ये सार, मैया तेरे तरसते दीवाने आये हैं
बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं, मेहरा वाली मेहरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे ।।
रिमझिम ये बरस रहो पानी अमृत के लगे सामान, इस अमृत में भीगे पापी तो बन जाये इंसान
कर दे मैया रानी कर दे हम पे भी उपकार, हमने भी जयकारे जम जम के लगाये हैं
बारिशो की छम छम में तेरे दर पे आये हैं, मेहरा वाली महरा कर दे झोलियाँ सबकी भर दे ।।
**************************************