Man Mast Hua Fir Kya Bole Lyrics In Hindi
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले
क्या बोले फिर क्या बोले ए मस्त हुआ फिर क्या बोले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले
हीरा पाया बांध गठड़ीया
ए बार-बार वाको क्यों खोले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले।।
हंसा नहावे मानसरोवर
ए ताल तलैया में क्यों डोले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले ।।
सूरत कलालण भई मतवारी
ए मदवा पी गई आण तोले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले।।
हल्की थी जब चढ़ी तराजू
ए पूरी भई तब क्या तोले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले।।
कहे कबीर सुनो भाई साधो है
साहिब मिल गया दिल वाले
मन मस्त हुआ फिर क्या बोले।।
*******************************************