Maa sun le pukar lyrics in hindi
मां सुन ले पुकार, मै आया तेरे द्वार
मां सुन ले पुकार, मै आया तेरे द्वार
हो माता मेरी शेरा वालिए हो माता मेरी जोतावालिए
झोली भर दें मेरी मैया
ये है मेरे दिल की पुकार, मै आया तेरे द्वार
जय जय मां जय जय मां, जय जय मां जय जय मां
मैया मेरी है ममता का मंदिर
जाने कितनो की सवारी है तकदीर
हो माता मेरी शेरा वालिए हो माता मेरी जोतावालिए
झोली भर दें मेरी मैया
ये है मेरे दिल की पुकार, मै आया तेरे द्वार
जय जय मां जय जय मां, जय जय मां जय जय मां
आज मुरादे लेकर आया यहां
इस दर से खाली हाथ हो मैया जाउ कहां
हो माता मेरी शेरा वालिए हो माता मेरी जोतावालिए
झोली भर दें मेरी मैया
ये है मेरे दिल की पुकार, मै आया तेरे द्वार
जय जय मां जय जय मां, जय जय मां जय जय मा
***************************************************
Maa sun le pukar mai aaya tere dwaar
देवी से प्रार्थना करें-
शरणागत-दीनार्त-परित्राण-परायणे! सर्वस्यार्तिंहरे देवि! नारायणि! नमोऽस्तुते॥
सर्वकल्याण एवं शुभार्थ प्रभावशाली माना गया हैः
सर्व मंगलं मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके। शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥
बाधा मुक्ति एवं धन-पुत्रादि प्राप्ति के लिएः
सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भवष्यति न संशय॥
सर्वबाधा शांति के लिएः
सर्वाबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि। एवमेव त्वया कार्यमस्मद्दैरिविनाशनम्।।
आरोग्य एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए इस चमत्कारिक फल देने वाले मंत्र को स्वयं देवी दुर्गा ने देवताओं को दिया हैः देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥
अर्थातः शरण में आए हुए दीनों एवं पीडि़तों की रक्षा में संलग्न रहने वाली तथा सब की पीड़ा दूर करने वाली नारायणी देवी! तुम्हें नमस्कार है। देवी से प्रार्थना कर अपने रोग, अंदरूनी बीमारी को ठीक करने की प्रार्थना भी करें। ये भगवती आपके रोग को हरकर आपको स्वस्थ कर देंगी।