Dharti Gagan Me Hoti hai

 Mata Sherawali Aaye Hai Sawali

मन की मुरादें पूरी कर दे

 

जय कारा शेरावाली दा, बोल सांचे दरबार की जय 

माता शेरावाली आए है सवाली, जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली

मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे

माता शेरोवाली आए हैं सवाली ।।

 

तेरा द्वारा है सबसे न्यारा, गाए महिमा तेरी जग सारा

आई पल में ना देर लगाई, तुझे जब जब मन से पुकारा

जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय माँ शेरोवाली

पतझड़ से इस जीवन में, आएगी कब हरियाली

मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे

माता शेरोवाली आए हैं सवाली ।।

 

माँ तू ममता का सागर, बांटे तू दया के मोती

मन का अंधकार मिटा दे, तेरे नाम की जगमग ज्योति

तेरे हाथ में सौंप दी मैंने, जीवन की पतवार

तू खिवैया बन के मैया, इसे लगा दे पार

मन की मुरादें पूरी कर दे आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे

माता शेरोवाली आए हैं सवाली ।।

 

डेरा कब से तेरे दर डाला, जपते तेरे नाम की माला

तूने बहुत दिनों तक टाला, नही ‘सरल’ यूँ जाने वाला

ना जाने कितनो के तूने, बिगड़े भाग्य सँवारे

तेरा नाम पुकारे कब से, जन्मों के दुखियारे

मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे,

माता शेरोवाली आए हैं सवाली ।।

 

मैंने किये जो खुद से वादे, कब होंगे वो पुरे बता दे

तेरे चरणों को छु के मैं आया, मेरे सोए भाग्य जगा दे

जो सोची है मन में मैंने, बात वो पूरी कर दे

जो मंजिल से रोके मुझको, दूर वो दुरी कर दे

मन की मुरादे पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे

माता शेरोवाली आए हैं सवाली ।।

 

माता शेरावाली आए है सवाली, जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली

मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे

माता शेरोवाली आए हैं सवाली, जिद पे खड़े है जाएंगे ना खाली।।

************************************************************

Sherawali mata 

Mata Sherawali  aaye hai sawali Download

माता शेरोवाली आए हैं सवाली - Mata Sherawali Aaye Hai Sawali Lyrics
 
#Matabhajan
#Kabirlyrics
 

और माता भजन

 
 
One thought on “Mata Sherawali Aaye Hai Sawali Lyrics माता शेरोवाली”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *