Santoshi Mata Ki Aarti Lyrics
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ ।।
बड़ी ममता है बड़ा प्यार माँ की आँखों मे, माँ की आँखों मे
बड़ी करुणा माया दुलार माँ की आँखों मे, माँ की आँखों मे
क्यूँ ना देखूँ मैं बारम्बार माँ की आँखों मे, माँ की आँखों मे
दिखे हर घड़ी नया चमत्कार मां की आँखों मे, माँ की आँखों मे
नृत्य करू झूम झूम, छम छमा छम झूम झूम, झांकी निहारू रे ।।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ ।।
सदा होती है जय जय कार माँ के मंदिर मे, माँ के मंदिर मे
नित झांझर की होवे झंकार माँ के मंदिर मे, माँ के मंदिर मे
सदा मंजीरे करते पुकार माँ के मंदिर मे, माँ के मंदिर मे
वरदान के भरे हैं भंडार, माँ के मंदिर मे, माँ के मंदिर मे
दीप धरो धूप करूँ, प्रेम सहित भक्ति करूँ, जीवन सुधारू रे ।।
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की
मैं तो आरती उतारूँ रे संतोषी माता की
जय जय संतोषी माता जय जय माँ
जय जय संतोषी माता जय जय माँ ।।
****************************************
Santoshi mata ki aarti
माँ संतोषी महामंत्र | Maa Santoshi Mahamantra
१) ॐ श्री संतोषी महामाया गजानंदम दायिनी शुक्रवार प्रिये देवी नारायणी नमोस्तुते द्यद्य
२) जय माँ संतोषिये देवी नमो नमःसंतोषी माँ महामंत्
३) श्री संतोषी देव्व्ये नमः
४) ॐ श्री गजोदेवोपुत्रिया नमः
५) ॐ सर्वनिवार्नाये देविभुता नमः
६) ॐ संतोषी महादेव्व्ये नमः
७) ॐ सर्वकाम फलप्रदाय नमः
८) ॐ ललिताये नमः