mori maiya ki chunar ud jaye
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री
धीरे चलो री पवन फिर धीरे चलो री, धीरे चलो री पुरवैया
धीरे चलो री पवन फिर धीरे चलो री, धीरे चलो री पुरवैया
ओ मोरी मैया की चुनर उड़ी जाए, ओ मोरी मैया की चुनर उड़ी जाए
पवन धीरे धीरे चलो री
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री, धीरे चलो री पवन धीरे चलो री
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री ।।
कैसे भवानी तोहे ध्वजा मैं चढाऊँ, कैसे भवानी तोहे ध्वजा मैं चढाऊँ
ओ मैया ध्वजा लहरिया खाए, ओ मैया ध्वजा लहरिया खाए
पवन धीरे धीरे चलो री
ध्वजा लहरिया खाए, पवन धीरे धीरे चलो री
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री ।।
कैसे भवानी तोहे फुलवा चढाऊँ, कैसे भवानी तोहे फुलवा चढाऊँ
ओ मैया फुलवा तो गिर गिर जाए, ओ मैया फुलवा तो गिर गिर जाए
पवन धीरे धीरे चलो री
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री ।।
कैसे भवानी तोरी करूं मैं आरती, कैसे भवानी तोरी करूं मैं आरती
ओ मैया ज्योत से बुझ बुझ जाए, ओ मैया ज्योत से बुझ बुझ जाए
पवन धीरे धीरे चलो री
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री ।।
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री, धीरे चलो री पवन धीरे चलो री
धीरे चलो री पवन धीरे चलो री
मोरी मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री
मैया की चुनर उड़ी जाए, पवन धीरे धीरे चलो री ।।
**************************************************