lal lal chunari sitaro wali
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली
जिसको ब्रह्मा ने बनाया जिसको विष्णु ने सजाया
जिसको भोले ने रंग में रंग डाली
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली ।।
रंग चुनरी का शक्ति अपार देता
पाप मन बसे इसको मार देता
इसने सारी अला बला भगतो की टाली
जिसे ओढ़ कर आई है माँ शेरावाली…
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली ।।
इसके कौने में रि(ि सि(ि रहती है
शुभ और लाभ भक्तो को देती है
भक्तो के मन को ये चुनरी भने वाली
जिसे ओढ़के के आई है माँ शेरावाली…
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली ।।
माँ के सिर पे ये चुनरी सुहानी लगती
सारी दुनिया है इसकी दीवानी लगती
दुःख के बदल दूर ये भगाने वाली
इसे ओढ़ कर है मां शेरोवाली
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली ।।
अपनी चुनरी की छाया में बिठाले श्याम को
लखा जपता रहे मां तेरे नाम को
मतारी दत्त को देदे माँ अमृत की प्याली
जिसे ओढ़के के आई है माँ शेरावाली…
लाल लाल चुनरी सितारों वाली
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली ।।
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सवार्थ साधिके
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते
*************************************
देवी का ध्यान मंत्रः
देवी प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोेखिलस्य। प्रसीद विश्वेतरि पाहि विश्वं त्वमीश्चरी देवी चराचरस्य।
इस प्रकार भगवती से प्रार्थना कर भगवती के शरणागत हो जाएं। देवी कई जन्मों के पापों का संहार कर भक्त को तार देती है। वही जननी सृष्टि की आदि, अंत और मध्य है।
********************************************************
Maa Durga Bhajan Lyrics in Hindi