Kundali Matching
कुंडली मैचिंग या कुंडली मिलान
विवाह से पहले दो अविवाहित लड़के तथा लड़की की कुंडलियों को आपस में मिलान करके उन दोनों के गुण एवं दोषों को ज्ञात किया जाता है, इस संपूर्ण प्रक्रिया ज्योतिष के अनुसार की जाती है इसके अनुसार लड़का और लड़की के मांगलिक या अमांगलिक होने के गुणों का पता इन दोनों में मेल होने या ना होने की संभावनाओं को व्यक्त किया जाता है।
सामान्यत यह कार्य पंडितों या ब्राह्मणों द्वारा किया जाता था, परंतु आज के दौर में यह कार्य ऑनलाइन स्वयं लड़का और लड़की आपस में मिलकर अपनी जन्मतिथि एवं जन्म समय तथा जन्म स्थान के आधार पर अपनी कुंडलियां मिलान करके यह ज्ञात कर लेते हैं कि दोनों में कितने मेल मिलते हैं अथवा नहीं।

Online Kundali Matching
ऑनलाइन कुंडली कैसे निकाले आजकल ऑनलाइन कुंडली मैचिंग या मिलान करना एक सामान्य बात हो गई है जिसे आप लोग आसानी से कुंडली मिलान कर सकते हो, कुंडली मिलान के लिए आवश्यक है कि लड़के की या लड़की की जन्म तिथि सटीक ज्ञात हो एवं उनका जन्म समय भी प्रतीक ज्ञात हो तथा उनके जन्म स्थान के आधार पर आप दोनों लड़के और लड़की की कुंडली आपस में मिलान बड़ी आसानी के साथ कर सकते हो यहां पर हम आपके लिए नीचे एक लिंक दे रहे हैं जिससे आप आसानी से कुंडली मिलान कर सकते हैं।
Kundali Matching by Name and Date of Birth
कुंडली मिलान नाम तथा जन्म दिनांक के आधार पर कैसे ज्ञात करें इसका सीधा जवाब यह है कि केवल नाम एवं जन्म तारीख के आधार पर सटीक कुंडली ज्ञात करना मुश्किल है इसके लिए आवश्यक है कि नाम एवं जन्म दिनांक के साथ साथ जन्म समय एवं जन्म स्थान का भी होना अति आवश्यक है इन्हीं सब तथ्यों को मिलाकर आपकी कुंडली तैयार किए जाते हैं तक कुंडली मिलान का कार्य किया जाता है कुंडली मिलान काश को जितना अधिक होगा विवाह उतना अधिक संपन्न एवं खुशहाल माना जाता है एवं कुंडली मिलान का स्कूल जितना कम होता है उतना विवाह में कठिनाइयां होती है जो पंडित जिन्हें दूर करने के उपाय बताता है
Kundali in Hindi
हिंदी में कुंडली ज्ञात ऊपर दिए गए लिंक द्वारा आप हिंदी में कुंडली मिलान कर सकते हो |
Best Kundali Matching
बेस्ट कुंडली मैचिंग से तात्पर्य है कि लड़का लड़की दोनों की कुंडली मैं गुणों की संख्या अधिक मेल खाते हैं एवं दोनों लड़का एवं लड़की मांगलिक है यह दोनों मांगलिक दोष से मुक्त है आधारा को मानते हुए बिन मिलान कुंडलियों का स्कोर अधिक होता है वह कुंडली मैसेज होते हैं कुंडली मिलान करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें