HomeKABIRGuruji Se Lagan Kathin Mere Bhai | गुरुजी से लगन कठिन

Guruji Se Lagan Kathin Mere Bhai | गुरुजी से लगन कठिन

-

Guruji Se Lagan Kathin Mere Bhai

गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई

गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई
ए लगन लगे रे बिना काज ना सरी है
जिव परले हो जाई
गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई ।।


एक बूंद बिना रटत पपीहरा
पिया पिया रट लागी
एक बूंद बिना प्यास ना बुझी है
हां और नीर नहीं भाई
गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई ।।


सत या गई सत्य देखण ने
और कछु नहीं लाई
ऐसी लगन राखो सतगुरु से
मिलता साहब हमारा
गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई ।।


एसा रे खेत बोया नर कोई
जहां चिड़िया नहीं लागे
और रुखाली करेगा नर साच्चा
वहां जीव चर जाई
गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई ।।


भुले नर घणा रे दन भूले
कौन करे चतुराई
कहे हो कबीरा ऐसी लो लावो
एजी भई सहज मिलेगा गुरु आई
गुरुजी से लगन कठिन मेरे भाई ।।


****************************************************

Guruji Se Lahan

Guruji Se lagan Kathin

Guruji Se Lagan PDF

Guruji Se lagan PDF

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here