Navratri 2021 Festival
When is Navratri 2021? Navratri Muhurt
नवरात्रि का त्यौहार कब आ रहा है? और नवरात्रि में सभी शुभ मुहूर्त किस समय है ?
Navratri 2021
नवरात्रि हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण पर्व है यह संपूर्ण भारतवर्ष में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है भारत में प्रत्येक राज्य में अपने-अपने ढंग से यह त्यौहार मनाया जाता है
जैसे – गुजरात में डांडिया खेल कर माता की पूजा की जाती है नवरात्रि में मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है।
माता की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है एवं सभी कार्य सफल होते हैं। कई भक्तों द्वारा नवरात्रि में व्रत रखकर माता को प्रसन्न किया जाता है जिससे उनके संपूर्ण कष्ट दूर हो जाते हैं इसीलिए नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही खास एवं महत्वपूर्ण माना जाता है।
नवरात्रि का त्योहार
मां अंबे माता रानी का त्यौहार है इस त्यौहार में सभी माता के गुणगान करते हैं, एवं उनकी पूजा-अर्चना करते हैं इस बार की नवरात्रि जल्द ही आने वाली है जानते हैं नवरात्रि का त्यौहार कब है ?

Navratri 2021 Date (नवरात्रि प्रारंभ तिथि)
इस बार 2021 की नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 को प्रारंभ होगी और इस दिन वार गुरुवारहोगी ।
Navratri End Date (नवरात्रि समाप्त तिथि)
नवरात्रि दिनांक 15 अक्टूबर शुक्रवार 2021 तक होगी ।
Navratri Kalash Sthapna नवरात्रि में कलश स्थापना कब होगी?
शरद नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार के दिन कलश स्थापना एवं मूर्ति स्थापना की जाएगी।यदि आप 7 अक्टूबर के दिन का शुभ मुहूर्त जानना चाहते हैं तो आप चौघड़िया के माध्यम से शुभ मुहूर्त निकाल सकते हैं चौघड़िया पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
Navratri Poojan Everyday
नवरात्रि में दुर्गा के नौ स्वरूपों के अलग-अलग दिन अलग अलग तरह से एवं अलग अलग माताओं की पूजा अर्चना की जाती है आइए देखते हैं प्रथम दिन से माताओं के पूजन एवं कौन सी माता किस दिन पूजी जाती हैं जानते हैं।
Navratri First Day (नवरात्रि प्रथम दिन)
मां शैलपुत्री की पूजा (Maa Shailputri Pooja)
नवरात्रि के प्रथम दिन में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है मां शैलपुत्री की पूजा करने से मनुष्य संपूर्ण सुखों को प्राप्त करता है एवं मोक्ष की प्राप्ति करता है।
Navratri Second Day (नवरात्रि द्वितीय दिन)
मां ब्रह्मचारिणी
नवरात्रि में द्वितीय दिन 8 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को मां अंबे का द्वितीय मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी मां ब्रह्मचारिणी का स्वरूप बड़ा ही सुंदर एवं अद्भुत होता है।
Navratri Third Day (नवरात्रि तृतीय दिन)
मां चंद्रघंटा
मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है अश्विनी तृतीया को 9 अक्टूबर 2021 शनिवार को मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है।
Navratri Fourth Day (नवरात्रि चतुर्थ दिन)
मां कुष्मांडा
मां कुष्मांडा की पूजा अश्विनी चतुर्थी दिनांक 9 अक्टूबर 2021 शनिवार को नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाएगी।
Navratri Fifth Day (नवरात्रि पंचम दिन)
मां स्कंदमाता
मां स्कंदमाता की पूजा अश्विनी तिथि पंचमी दिनांक 10 अक्टूबर 2021 रविवार को मां स्कंदमाता की पूजा होगी।
Navratri Sixth Day (नवरात्रि छठा दिन)
मां कात्यायनी
मां कात्यायनी की पूजा अश्विनी तिथि षष्ठी दिनांक 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है।
Navratri Seventh Day (नवरात्रि सप्तम दिन)
मां कालरात्रि
मां कालरात्रि की पूजा अश्विनी तिथि सप्तमी दिनांक 12 अक्टूबर 2021 मंगलवार को मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाएगी।
Navratri Eighth Day (नवरात्रि अष्टम दिन)
महागौरी की पूजा
मां महागौरी की पूजा अश्विनी तिथि अष्टमी दिनांक 13 अक्टूबर 2021 बुधवार को महागौरी की पूजा की जाएगी।
Navratri Ninth Day (नवरात्रि नवमी)
मां सिद्धिदात्री की पूजा
नवरात्रि नवमी मां सिद्धिदात्री की पूजा अश्विनी तिथि नवमी दिनांक 14 अक्टूबर 2021 गुरुवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।
Navratri Ending (नवरात्रि समाप्ति)
शरद नवरात्रि का व्रत समाप्ति एवं मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन दशमी दिनांक 15 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को किया जाएगा मूर्ति विसर्जन के शुभ मुहूर्त को जानने के लिए यहां क्लिक करें
***********************************