opposite gender of bhagwan in hindi
भगवान का विपरित अर्थ क्या होता है ?
भगवान की तुलना कभी किसी से नही की जा सकती क्योंकि वह निराकार रूप मे उपस्थित है जो सम्पूर्ण जगत ब्रम्हाण्ड का पालन हार है ।
परन्तु सामान्य रूप में यदि भगवान का जेन्डर रूप में विलोम या विपरित शब्द माने जाये तो
1. देवी या माता 2. भगवती
इनके द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है।
यदि हम अंग्रेजी जी की बात करें तो उसमे भगवान के विपरित देवी को ही माना जाता है –
God – Goddess