HomeSai Baba BhajanShirdi wale sai baba lyrics | शिरड़ी वाले साँई बाबा

Shirdi wale sai baba lyrics | शिरड़ी वाले साँई बाबा

-

Shirdi wale sai baba lyrics

शिरड़ी वाले साँई बाबा

ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती है
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तक़दीर बनती है
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से
आई है लब पे बन के क़व्वाली


शिरड़ी वाले साँई बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साँई बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
दर पे सवाली आया है दर पे सवाली


ओ मेरे साँई देवा तेरे सब नाम लेवा
ओ मेरे साँई देवा तेरे सब नाम लेवा
जुदा इन्सान सारे सभी तुझको हैं प्यारे
सुने फ़रियाद सबकी तुझे है याद सबकी
बड़ा या कोई छोटा नहीं मायूस लौटा
अमीरों का सहारा ग़रीबों का गुज़ारा
तेरी रहमत का क़िस्सा बयाँ अकबर करे क्या
दो दिन की दुनिया दुनिया है गुलशन
सब फूल कांटे तू सबका माली है
शिरड़ी वाले हा साँई बाबा हो
आया है तेरे दर पे सवाली


ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
ख़ुदा की शान तुझमें दिखे भगवान तुझमें
तुझे सब मानते हैं तेरा घर जानते हैं
चले आते हैं दौड़े जो ख़ुश क़िस्मत हैं थोड़े
यह हर राही की मंज़िल यह हर कश्ती का साहिल
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
जिसे सबने निकाला उसे तूने सम्भाला
तू बिछड़ों को मिलाए बुझे दीपक जलाए
ये ग़म की रातें रातें ये काली
इनको बना दे ईद और दीवाली
शिरड़ी वाले साँई बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
लब पे दुआएँ आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली
शिरड़ी वाले साँई बाबा
आया है तेरे दर पे सवाली
शिरड़ी वाले साँई बाबा(साँई बाबा)
आया है तेरे दर पे सवाली


 

Shirdi wale sai baba lyrics

Shirdi wale sai baba lyrics PDF

डाउनलोड PDF


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here